Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

टीचर्स सेल्फ केअर टीम ने दी परिजनों को सांत्वना

प्रतापगढ़ । 21 मई 2021 को टीचर्स सेल्फ केअर टीम प्रतापगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगरौरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफरपुर के  दिवंगत शिक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ,जिनकी कोरोना से संक्रमित होने के कारण 20 अप्रैल2021 को मृत्यु हो गयी थी,के घर पहुँचकर सांत्वना दी एवं स्थलीय सत्यापन किया।टीम के संस्थापक श्री विवेकानंद आर्य ने फ़ोन से परिजनों से बात कर सांत्वना देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। दिवंगत प्रदीप त्रिपाठी के परिवार में पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री है।उनका पूरा परिवार इन्ही पर आश्रित था। उनके न रहने से परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।
इस मौके पर टीचर्स सेल्फ केअर टीम के जिला संयोजक श्री राजेश कुमार मौर्य, प्रवक्ता श्री विनोद कुमार शर्मा, सह संयोजक श्री गिरिजा शंकर मिश्र,प्राथमिक शिक्षक संघ मंगरौरा के अध्यक्ष श्री अनूप सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मंगरौरा के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सरोज,यूटा के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार दुबे, TSCT बाबा बेलखरनाथ धाम के संरक्षक श्री राकेश कुमार शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ मंगरौरा के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार शुक्ला,TSCT मंगरौरा के ब्लॉक संयोजक श्री अमित कुमार शुक्ल एवं TSCT सदर के सदस्य श्री संतोष कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.