कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के बजाय जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
बीकापुर-अयोध्या । जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के रामपुर भगन अंतर्गत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के बजाय जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं थाना तारुन में पड़ने के कारण चौकी प्रभारी रामपुर भगन रणजीत यादव अपने हमराही ओं के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए बार-बार निर्देशित कर रहे हैं उसके बाद भी आज अभी जो दर्शाने वाली तस्वीर सामने आई है उसे देखिए क्या कोविड-19 जिसे आप करो ना वायरस कहते हैं क्या इस तरह से पालन होगा तो गुना से मुक्ति मिल जाएगी यदि नहीं तो आज ही संभल जाइए बहुत आवश्यक कार्य ना हो तो बाहर ना निकले बीच-बीच में दुकानदार अपने ग्राहकों को दुकान के अंदर बुला कर सामान दे रहे हैं महंगे दाम ले रहे हैं ग्रामीणों की जेबों पर डाका पड़ रहा है उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है सबसे ज्यादा स्थिति खराब किस तक मोड़ चौराहे के पास से है उसके बाद महरयी मोहम्मदपुर मोड पर है। बैंक के पास भी भीड़ जमा रहती है लेकिन क्या करें पुलिस बेचारी भी इतने काम हैं क्यों से निपटा पाना ही आसान नहीं है इस समय तो कच्ची शराब क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बेधड़क बंद हैं सूत्रों के मुताबिक गरीब गांव के नवयुवक कच्ची शराब की आदी बन रहे हैं जिस पर भी अंकुश लगा पाना स्थानीय पुलिस पर भारी पड़ रहा है।