स्कूल फीस बढ़ोतरी को लेकर योगी सरकार के फैसले का स्वागत
फीस माफी अभियान के अगुआ ने भी सराहा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के स्कूलों के संबंध में नए आदेश का स्वागत के जाने का दौर शुरू हो गया। इस कड़ी में प्रदेश की योगी सरकार के विद्यालय सचिन 61 2021-22 में फीस वृद्धि नहीं की जाएगी इसका स्वागत फीस माफी अभियान के अगुआ समाजसेवी नवाब सिंह ने भी की है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का हार्दिक आभार जताया है। समाजसेवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों के संबंध में नए आदेश से विद्यालय संचालित 2021-22 में फीस वृद्धि नहीं हो सकेगी। जिससे निम्न मध्यवर्गीय परिवार के लोगों के लिए भारी राहत मिलेगी। हालांकि दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि शिक्षा माफियाओं के स्कूलों ने अभिभावकों से ऑनलाइन फीस वसूल ली है। लेकिन सरकार अब जागी है। वहीं दूसरी तरफ राहत की भी खबर है। विद्यालय बंद रहने की आवाज में परिवहन शुल्क नहीं देना होगा। प्रदेशभर के स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं हो रही है। तो परीक्षा फीस भी नहीं आ जाएगा। खेल लैब लाइब्रेरी कंप्यूटर वार्षिक समारोह जैसे गतिविधियां नहीं हो रही हैं। तो उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा। तीन माह की अग्रिम फीस देने में परेशानी होने पर मासिक फीस दिया जा सकता है। अभिभावकों के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के समस्त विद्यालय पर यह आदेश लागू होगा। योगी सरकार का स्कूलों के संबंध में लाया गया नया आदेश निम्न व मध्यम वर्गों के लिए राहत भरी है। बता दें कि समाजसेवी नवाब सिंह फीस माफी अभियान को बीते एक साल से अधिक समय से अनवरत चल रहा हैं। ऐसे में प्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार द्वारा स्कूलों के संबंध में लाया गया नया आदेश समाजसेवी नवाब सिंह की मेहनत रंग लाई है कहा जा सकता है।