नशेड़ियो ने युवक को पीटा
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव खरगपुर में कुछ नशेड़ियो ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में चार लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। खरगपुर गांव निवासी रणविजय सिंह की पत्नी पूनम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि विगत 15 मई को गांव के भानु प्रताप सिंह जीतेन्द्र सिंह, रूबी सिंह एवं मानवेन्द्र सिंह शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे तथा पति को भद्दी भद्दी गाली देने लगे। पति ने विरोध किया तो पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तो सभी वापस चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच कर रही है।