Logo

महापौर ने कमेटी सदस्यों के साथ किया फाफामऊ घाट का निरीक्षण

इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे नाला सफाई का भी लिया जायजा
प्रयागराज। गुरुवार को महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नंदी ने वैश्विक महामारी कोरोना संकमण की रोक थाम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार  शहर के फाफामऊ शमशान घाट का निरीक्षण शासन के आदेश के तहत गठित कमेटी के सदस्यो के साथ किया गया। जिसमे गंगा व अन्य घाटो के किनारे शवों को न दफनाने तथा सीधे गंगा में प्रवाहित न किया जाय ऐसा प्रयास किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप विगत 4 दिनों से उक्त घाट पर कोई लाश न ही दफनाई गई और न ही प्रवाहित की गई। इसके अतिरिक्त घाट पर एस डी आर एफ व यू पी पुलिस के  8 जवान निगरानी में लगाये गये है जो घाट के चारो कोनो पर 2-2 की संख्या में बोट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। आगामी दिनों में आने वाली वर्षा ऋतु के दृष्टिगत तेलियरगंज नाला व इंजनियरिंग कॉलेज के पीछे के नाला सफाई का कार्य निरिक्षण किया गया , जिसमे सफाई कर्मचारी मौके पर सुरक्षा हेतु लांग बूट व ग्लव्स का उपयोग नही पहने हुए पाए हैं  । महापौर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दूरभाष पर नगर आयुक्त प्रयागराज को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सभी सफाईकर्मी ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा किट  जिसमे मास्क, लांग बूट व ग्लव्स का उपयोग किया जाए । ऐसा न करने पर सफाई हवलदार व सफाई निरीक्षक पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद कमलेश तिवारी, पार्षद रंजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार यादव , नामित पार्षद अनूप मिश्र, सफाई निरीक्षक फूलचंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.