Logo

कोरोना निगरानी समिति की बैठक में संक्रमण रोकने पर हुई चर्चा

प्रतापगढ़। मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव के सामुदायिक विकास भवन पर ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कर कोरोना महामारी को गांव में फैलने से रोकने और लोगों को इसके बारे में पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही गांवों के प्रबुद्धजन और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ रणनीति बनाने हेतु चर्चा की गई। बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से  पूरा देश प्रभावित है वहीं कोरोना को मात देने में गांव की भूमिका अहम है।बीमारी से मुक्ति के लिए ग्राम स्तरीय रणनीति के तहत सभी को महामारीबल प्रति पूरी जानकारी और स्वच्छता अपनाने के साथ ही शारीरिक दूरी बनाने हेतु जागरुक करें।इसके साथ ही सही तरीके से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाय।लोगों को वैक्सीन लगाने और बहुत आवश्यक होने पर बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाने हेतु जागरुक किया जाए।इस संकट की घड़ी आशा बहनों का विशेष भूमिका है और वे बेहतरी से इसका निर्वहन भी कर रहीं है। बैठक में यह भी तय हुआ कि हर सप्ताह गांव को सेनेटाइज किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित प्रधान राज कुमार ने किया। इस मौके ग्राम पंचायत अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सरोज देवी, उषा देवी, रीना यादव एवं युवक मंगल दल बोझी के अध्यक्ष नमन कुमार तिवारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।