Logo

बेमौसम बारिश से शहरियो को दिक्कत, किसानो को राहत

मोहल्लो में जलभराव व कीचड़ से आवागमन में दिक्कत गांवो में भी बढ़ी परेशानी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में विगत दो तीन दिनो से रूक रूक कर वर्षा का क्रम बना रहने से मौसम काफी खुशगवार हो गया है। बुधवार को सुबह शुरू हुई फुहारे लगातार जारी रही। दोपहर बाद जमकर रिमझिम बरसात भी हुई। साथ ही रात में भी रूक रूक कर बारिश होती रही। दिन में भी वर्षा का क्रम बना हुआ है। इससे शहर में जगह जगह जलभराव व कीचड़ के चलते लोग परेशान हो रे है। वही बारिश से किसानों को राहत है। हालांकि बारिश से गांव में भी जलभराव किचकिच बढ़ने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिले में बेमौसम बारिश का सिलसिला विगत दो दिनों से जारी है। बुधवार को पूरी रात जहां वर्षा का क्रम बना रहा। वही दिन में भी रूक रूक कर कई बार बारिश हुई। इससे सूर्यदेव बादलो में छिपे रहे। साथ ही मौसम ठण्डा होने के कारण लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं बेमौसम बारिश से शहर के नाले एवं नालियां उफान पर आ गए। इससे मोहल्लो की गलियो में जलभराव व कीचड़ हो गया। साथ ही लोगो का आवागमन दुश्वार हो गया है। नगर पालिका की ओर से जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण नया माल गोदाम रोड, पूर्वी व पश्चिमी सहोदरपुर, दहिलामऊ, गायत्री नगर, कटरा रोड, करनपुर, शिवजीपुरम, विवेक नगर, पल्टन बाजार, सब्जी मण्डी आदि में कीचड़ के कारण आवागमन दुश्वार हो गया। इसके अलावा गांवो में भी जगह जगह जलभराव से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बेमौसम बारिश से किसानो में खुशी झलक रही है। उनकी सब्जी की फसलो को इससे लाभ हुआ है। किसानो का कहना है कि बारिश से उन्हे फायदा हुआ है। मौसम के जानकारो का कहना है कि ताउते तूफान के असर के कारण यह बारिश हो रही है। आसमान में अभी भी बादल बने हुए है। ऐसे में अभी और बारिश होने की संभावना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.