Logo

कुसुमी रेलवे क्रासिंग पर गड्ढो से हादसे का खतरा

वाहनो का आवागमन दुश्वार, लगा रहता है जाम

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर स्थित कुसुमी रेलवे क्रासिंग पर बड़े बड़े गड्ढे हादसे का सबब बने है। इस वजह से क्रासिंग पर जहां वाहनो का आवागमन दुश्वार है। वही अक्सर जाम भी लगा रहता है। इससे वाहन चालको का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अक्सर हादसे भी होते रहते है। वही प्रशासनिक अनदेखी के कारण यह समस्या दिनो दिन गंभीर होती जा रही है। बताते चले कि प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग स्थित कुसुमी रेलवे क्रासिंग पर दोनो तरफ तालाब की तरह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। इससे जहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वही आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते है। वही क्रासिंग से होकर वाहनो का आवागमन दुश्वार हो गया है। यह गड्ढे कई महीनो से जानलेवा बने हुए है। इससे छोटे व बड़े सभी वाहनो के चालको को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि विभागीय लापरवाही कभी भी गंभीर हादसे की वजह बन सकती है। क्रासिंग पर पहुंचते ही गड्ढो के कारण वाहनो की रफ्तार धीमी करके निकालना पड़ता है। इससे वाहनो का जाम लग जाता है। इससे जाम में फंसे वाहन चालको को घण्टे परेशान होना पड़ता है। लोगो का कहना है कि क्रासिंग पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है कि भारी वाहनो के पहिए इसमें समाकर फंस जाते है। साथ ही इससे अक्सर वाहन खराब भी हो जाते है। इस वजह से लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे बस, ट्रक आटो आदि वाहन गड्ढे में फंस जाते है। यदि समय रहते विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं चेते तो किसी बड़े हादसे की घटना से इंकार नहीं किया जाा सकता। इससे जन व धन की भारी हानि हो सकती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.