झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
अयोध्या । सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश होने से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं बारिश से जगह-जगह जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई। उधर बारिश होने से बाजार में लोगों की भीड़ कम दिखी। बारिश होने के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल सके।एक तो कोरोना की वजह से लॉकडाउन में कुछ समय के लिए ही दुकानें खुल रही हैं। ऊपर से बारिश के कारण लोग घर से नहीं निकल सके। नतीजा हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में भी सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में वर्षा होने के साथ मौसम सुहाना इस कदर हो गया कि तापमान 25 डिग्री पहुंच गया था।लाॅकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही रह रहे थे । लेकिन गर्मी से लोगों को घर में रहने के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी। लेकिन बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंचाई है। हुई झमाझम बारिश से किसानों को काफी राहत मिली। अब किसान अपने खेत की जुताई चंद दिनों में कराना शुरू कर देंगे क्योंकि अब किसान धान की नर्सरी भी डालने की तैयारी में जुट गए हैं।