Logo

विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में 20 मई से चलेगी आनलाइन कक्षाएं

कोविड प्रोटाकाल के तहत 50 प्रतिशत कर्मचारियों की होगी उपस्थिति
अयोध्या । डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश क्रम में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में 20 मई  से आनलाइन कक्षाएं संचालित करेगा। इसके साथ ही साप्ताहिक रोस्टर के अनुक्रम में 50 प्रतिशत कर्मचारी व अधिकारी कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए संस्थान में उपस्थित होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि प्रदेश शासन के विशेष सचिव अब्दुल समद द्वारा प्रदेश के राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों को भेजे गए पत्र के क्रम में 20 मई से पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी कक्षाएं एवं शिक्षण कार्य परिसर एवं संस्थान में न होकर आॅनलाइन संचालित किए जायेेंगे। परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नही होगी। कुलसचिव ने बताया कि आनलाइन कक्षाओं के लिए उच्च शिक्षा की डिजीटल लाइब्रेरी में प्रदेश के सर्वोत्तम शिक्षकों के ई-कंटेंट अपलोड किए गए है। इसका उपयोग भी छात्र-छात्राएं आंनलाइन कर सकते है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार 50 प्रतिशत कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति वर्क फ्राम होम के तहत कार्य करते रहेंगे। उन कर्मचारियों को परिसर में आवश्यकता पड़ने पर बुलाया जा सकता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.