Logo

विशेषज्ञों सलाहकारों की बात को नजरअंदाज न करे सरकार : अशोक

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जनता से अपील
अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर में केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार से कहां है कि सत्ता का अहंकार और तानाशाही के आचरण को त्याग कर कोरोना महामारी के आपदा काल में चिकित्सा वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों की सलाह की कदापि अनदेखी ना करें और अपनी गलतियों एवं नाकामियों से सबक लेते हुए करोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए केंद्रीय नीत एवं योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी विचार मंच के प्रदेश संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरी लहर के भीषण प्रकोप के बीच सरकार के प्रमुख चिकित्सा , वैज्ञानिक सलाहकार शाहिद जमील द्वारा सलाहकार के पद से त्यागपत्र देना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा लगता है कि सरकार ने अपनी गलतियों एवं विफलताओं से कोई सबक नहीं लिया। सरकार द्वारा निर्धारित चिकित्सा सुविधाओं संसाधनों जैसे ऑक्सीजन, अस्पताल में करंट टाइम से सेंटर पर दवाओं टीकाकरण की व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करें वहीं दूसरी ओर महामारी के संक्रमण के शिकार लोगों तथा कोरो ना से मृतकों की संख्या किसी भी दशा में ना छुपाई जाए तथा कोरोना संदिग्ध मृतकों की भी सूची अलग से बनाई जाए जिससे कि महामारी की तीसरी लहर का मुकाबला करने में सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास करें। पार्टी ने जनता से लाकडाउन के नियमों का जिम्मेदारी के साथ पालन करने की अपील करते हुए जनप्रतिनिधियों नौकरशाही चिकित्सकों एवं चिकित्सा व्यवसाई और चिकित्सा कर्मियों से अनुरोध किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.