Logo

वैश्विक महामारी की समाप्ति के लिए घरों में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ का अनुष्ठान

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के आह्वान पर आज लोगों ने अपने घरों व कार्यालयों में राष्ट्र रक्षार्थ व राष्ट्र से वैश्विक महामारी की समाप्ति के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और राष्ट्र रक्षार्थ हनुमान जी से प्रार्थना की। कुटुंब प्रबोधन काशी प्रांत के विभाग व जिला प्रमुख शिव नारायण तिवारी ने आज यहाँ बताया कि आज पूरे राष्ट्र में वैश्विक महामारी करोना या कोविड-19 के चलते भय और निराशा का वातावरण बना हुआ है। ऐसे में अन्य भौतिक प्रयासों के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नयन के लिए भी सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। श्री हनुमान जी इस सृष्टि के प्रत्यक्ष देवता है, वही सब प्रकार की विपत्तियों और महामारियों के मोचक भी हैं, इसीलिए उन्हें संकट मोचन कहा गया है। संगठन की योजना अनुसार 18 मई दिन मंगलवार को सुबह 8:30 से 9:30 के मध्य ‘कोरोना महामारी’ से राष्ट्र की मुक्ति  हेतु ‘सवा पांच लाख’ श्री हनुमान चालीसा पाठ के ‘अनुष्ठान’ का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया था, जिसकी ‘सिद्धि’ के लिए आमजन का आह्वान किया गया था, जिसमें आज हजारों परिवारों ने अपने घरों व कार्यालयों में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष श्री हनुमान चालीसा के पाठ का अनुष्ठान किया। इसके बाद पांच-पांच बार श्री राम जय राम, जय जय राम का जाप भी किया गया। इस मौके पर तमाम लोगों ने हवन, आरती के साथ *सीताराम सीताराम* का जाप व भजन भी किया। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विवेकानंद नगर के प्रधानाचार्य राम सिंह के निर्देशन में विद्यालय परिसर में उपस्थित स्टाफ ने सत्य प्रकाश गुप्ता व सुरेश बरनवाल के नेतृत्व में यह अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इसी तरह से विद्या भारती से संबद्ध सभी सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिरों के आचार्य व अभिभावक परिवारों में भी श्री हनुमान चालीसा के पाठ का अनुष्ठान  आयोजित हुआ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.