Logo

जल्द ऑक्सीजन प्लांट चालू करें: नोडल अधिकारी

जौनपुर।  प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, समन्वयक एवं पशुधन विभाग /नोडल अधिकारी(कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने एल-1 अस्पताल एवं निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजय सिंह से अस्पताल में इंजेक्शन एवं दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोरोना की जांच बढ़ाने तथा गांवों में कोविड-19 के मरीजों एवं दवाइयों के वितरण के संबंध में   जानकारी प्राप्त की। प्रवासियों की संख्या और उन्हें उपलब्ध कराई गई सेवाओं के बारे में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि 45 साल के ऊपर वालों के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कोटेदार एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से और अधिक प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए।  मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक, डॉ0 आल्हा प्रसाद, डॉ0 नवीन गुप्ता अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.