लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं किराना व्यवसायी
कौंधियारा, प्रयागराज। किराना व्यवसायी लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए ग्राहकों से भरपूर फायदा ले रहे हैं और लॉकडाउन लगने की बात कह कर के मांगे दामों में खाद्य सामग्रियों को बेच रहे हैं। अगर देखा जाए तो लॉकडाउन लगने के बाद से जहां सरसों के तेल, घी, रिफाइंड, मसाले गुड आदि सामानों के दामों में तेजी से वृद्धि हुई है। वही ग्राहकों का कहना है कि जो सामान पहले रेट से दिया जाता था अब दुकानदार ज्यादा रेट लगाकर के दे रहे है। दुकानदारों से जब इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा यह बताया गया कि इस समय सभी सामान मांहगे हो गए हैं। वहीं ग्राहकों का कहना है कि जब किराना के सामानों में महंगाई आई है तो सभी दुकानों पर एक ही भाव में सामानों की बिक्री होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है हर किराना व्यवसायी के अलग-अलग भाव हैं। अगर देखा जाए तो गौहनिया, जारी बाजार, जसरा बाजार, करमा, घूरपुर, कौधियारा, नारीबारी आदि बाजारों में संचालित हो रही किराना की दुकानों पर सभी दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों अलग-अलग रेट से सामानों की बिक्री की जा रही है। जबकि किसी दुकान पर सरसों का तेल ₹190 किलो बेचा जा रहा है तो वही किसी दुकान ₹180 किलो बेचा जा रहा है। जिससे यही प्रतीत हो रहा है कि किराना व्यवसाई लॉक डाउन की आड़ में मुनाफा कमाने के चक्कर में सामानों के दाम महंगे किए हुए हैं।