मोटरसाइकिल एवं कार की टक्कर में तीन युवक हुए घायल
मिल्कीपुर अयोध्या । मंगलवार को इनायतनगर थाना क्षेत्र के गहनाग के पास फैजाबाद रायबरेली हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही मारुति कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए जिसमें से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । घायलों को स्थानीय लोगो द्वारा सीएचसी इनायतनगर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने घायलो को बिना देखे ही जनपद ले जाने के लिए बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कि ग्राम सभा अलीपुर खजूरी मजरे तकिया निवासी फिरदौस पुत्र मुस्तफा मोहीद पुत्र ताहिर व गुलजार पुत्र अनीष पल्सर मोटरसाइकिल से मैयत में गए थे जैसे ही तीनों गाहनाग देवस्थान से करीब 500 मीटर उत्तर पहुंचे तेज रफ्तार से जा रही मारुति कार जोरदार टक्कर मार कर भाग गई । कार की टक्कर से बाइक सवार फिरदौस व मोहीद गंभीर रूप से घायल हो गए वही गुलजार भी चोटिल हो गया । घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घायलों को आनन फानन में सीएससी मिल्कीपुर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का इलाज करना मुनासिब नहीं समझा। बताया गया कि जिला में घायलों का इलाज चल रहा है जहां पर हालत नाजुक बनी हुई है।