Logo

वैक्सीनेशन के लिए बढ़ाए गये दो और सेंटर

अयोध्या। कोविड महामारी से बचाव के लिए चल रही वैक्सीनेशन प्रक्रिया के अन्तर्गत 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए श्रीराम चिकित्सालय के अतिरिक्त दो सेंटर बढ़ा दिए गये हैं। इनमें पहला राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय , तुलसी नगर व नगरीय स्वास्थ्य केंद्र , चक्रतीर्थ शामिल है। इन दोनों स्थानों पर भी सोमवार से वैक्सीनेशन कार्य शुरु हो गया है। तुलसी महिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन का श्रीगणेश जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. राजेन्द्र देव ने शुरु कराया। उन्होंने जानकारी दी कि इस सेंटर पर प्रतिदिन 150 पंजीकृत लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। इसके अलावा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चक्रतीर्थ में एक सौ पंजीकृत लाभार्थियों का ही वैक्सीनेशन हो सकेगा। इससे पहले श्रीराम अस्पताल में दो सौ लाभार्थियों का वैक्सीनेशन प्रतिदिन किया जा रहा है। खास बात यह है कि 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए दो अतिरिक्त सेंटर बढ़ाए जाने की सूचना रविवार को लोगों को पंजीकरण पोर्टल के जरिए ही मिली। इस वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में इतना उत्साह अथवा कोविड का डर इस कदर व्याप्त है कि देखते-देखते 22 मई तक के सभी स्लाट हाउसफुल हो गये। उधर तुलसी महिला चिकित्सालय व नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चक्र्तीरथ पर दस बजने के साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की कतार निर्धारित टाइम स्लाट के अनुसार लग गयी थी। तुलसी महिला चिकित्सालय में पर्याप्त स्थान होने के कारण कोई समस्या नहीं थी और यहां कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कतार लगवाई गयी। इसके विपरीत नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चक्रतीर में  स्थानाभाव के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गयी। यहां लाभार्थियों की कतार क्लीनिक परिसर से बाहर सड़क तक लगी थी। इस दौरान वाहनों के आवागमन बंद न होने के कारण सभी को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। यहां अपराह्न बाद दो होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गयी। यहां वैक्सीनेशन के दौरान फार्मासिस्ट वरुण पटेल, स्टाफ नर्स लालचंद, एएनएम मीरा वर्मा व डी. चेल्लईम्मा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मी विकास पटेल सहयोगी रहे। इसी तरह तुलसी महिला चिकित्सालय में डा. राजेन्द्र देव के अलावा फार्मासिस्ट ज्ञानप्रकाश दुबे, स्टाफ नर्स गीता त्रिपाठी व एएनएम सारिका सहित अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.