कोविड की दूसरी डोज के लिए भटक रहे लोग
अयोध्या। कोविशील्ड की पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज का समय बढ़ाकर 42 दिन कर दिया गया 42 वें दिन जब टीका लगवाने लोग केंद्र पहुंचने लगे तो बताया जाने लगा कि अब यह 12 हफ्ते बाद लगेगी। केंद्रों पर टीका लगवाने आए लोग बार-बार बदलाव से नाराज हैं। तीन घंटे लाइन में लगने के बाद भी टीका नहीं लग पाने से नाराज हैं। केंद्र सरकार की तरफ से समय बढ़ाने से नाराज हैं। जिले में 45 वर्ष से अधिक के हजारों लोगों को कोविड शील्ड का पहला टीका लग चुका है। ऐसे लोगों के वैक्सीनेशन कार्ड पर पूर्व में दूसरी डोज का समय 42 दिन बाद दिया गया है। अब उनके डोज का समय पूरा होने पर लोग केंद्रों पर पहुंच रहे है तो उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। नियम में हुए बदलाव के बाद ऐसे लोगों को कोविड शील्ड की दूसरी डोज 12 हफ्ते बाद लगनी है, लेकिन इसकी सूचना नहीं होने से लोग परेशान हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि शासन से 14 मई को आए नए आदेश में 12 हफ्ते बाद दूसरी डोज के लिए कहा गया है। नये पांच केंद्रों पर पर रही अव्यवस्था