Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

दबंगों ने दलितों पर कहर ढाया विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत

पूरा बाजार- अयोध्या। थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम दुल्हन तिवारी का पुरवा, ऐमी आलापुर में दबंगों ने दलितों पर कहर बरपाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित संतराम पुत्र बरसाती की तरफ से थाना महाराजगंज में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि मोनू तिवारी पुत्र राम पाल ,मनमोहन पुत्र राम मूरत, बृजमोहन पुत्र राममूरत, अंकुर तिवारी पुत्र मुरली तिवारी, अंबुज तिवारी पुत्र मुरली तिवारी, सरवन तिवारी पुत्र भरत राम तिवारी व दस बारह  अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी तथा प्रार्थी के पटीदारों पर हमला कर दिया  जिसमें राधे ,सूरज ,धर्मेंद्र ,लल्लन के छप्पर का घर गिरा दिया घर के अंदर रखे सामानों को तहस-नहस कर दिया एवं प्रार्थी के पटीदारों को मारा पीटा जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं विपक्षी गण प्रार्थी व उनके पाटीदारों को जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे घरों पर हम कब्जा कर  कर लेंगे सभी विपक्षी दबंग किस्म के  आदमी हैं हम लोग मजदूरी करने वाले लोग हैं हम लोग डरे हुए हैं अतः हम लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जाए। थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि संतराम पुत्र बरसाती के प्रार्थना पत्र पर मोनू तिवारी पुत्र रामपाल , मनमोहन पुत्र राम मूरत , बृजमोहन पुत्र राम मूरत , अंकुर तिवारी पुत्र मुरली तिवारी , अंबुज तिवारी पुत्र मुरली तिवारी , सरवन तिवारी पुत्र भरत राम तिवारी एवं दस बारह  अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147 148 323 504 506 427 एव अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 3 /2 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है सभी आरोपी घर से फरार हैं गांव का माहौल शांतिपूर्ण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.