Logo

रालोद ने अजित सिंह की तेरहवी पर किया शांति यज्ञ

 प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. चैधरी अजित सिंह किसान मसीहा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री का आज तेरहवी कार्यक्रम जनपद के भंगवा चुंगी सिंह रालोद कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि चैधरी साहब की विगत 5 मई, को मेदान्ता अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। तेरहवी कार्यक्रम के अंतर्गत आज रालोद कार्यालय पर रालोद कार्यकर्ताओ ने शान्ति यज्ञ का आयोजन किया। शांति यज्ञ के पश्चात रालोद जिलाध्यक्ष आजाद अली उर्फ पप्पू द्वारा गउदान किया गया। तत्पश्चात 13 महाब्राम्हणो को तथा गरीबो को भोजन कराया गया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृताम्मा के मोक्ष के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रबली यादव, प्रयागराज जोन के अध्यक्ष रामसजीवन पटेल, कार्यक्रम के व्यवस्थापक जिलाध्यक्ष आजाद अली उर्फ पप्पू, सलमान अली, रामू गौड़, राम बहादुर सरोज, राम निहोर पटेल, वकील कुरैशी, अनिल सिंह उर्फ बब्बू, वशीर भाई, महिपाल सिंह, निसार उल्ला, राजेश्वर विश्वकर्मा, शेखर सिंह, बनवारी लाल यादव, संजय यादव, प्रेमचन्द्र सरोज, हरिश्चन्द्र सरोज, ज्वाला पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.