93 संक्रमित मिले, 1429 एक्टिव केस
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बेल्हा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का क्रम जारी है। मंगलवार को 93 कोरोना संक्रमित मिले तथा 249 स्वस्थ हुए। इस समय जिले में कुल 1429 एक्टिव केस है। इसमें पुराना जिला महिला अस्पताल में 21 तथा अन्य अस्पतालो एवं अवेटेड फैसिलिटी में 161 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 1247 लोगो को होमआइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 15271 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें से 13704 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। मंगलवार को 2679 लोगो की जांच किया गया। साथ ही 1391 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 70 लोग संक्रमित मिले है। इसी तरह ट्रनेट जांच में 4 तथा एण्टिजन जांच में 19 लोग संक्रमित मिले है। जिले में इस समय 2094 कन्टेनमेन्ट जोन है।