दीवार तोड़ने का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना में दीवार तोड़ने का विरोध करने पर कुछ लोगो ने एक अधेड़ को लाठी व डण्डे से पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। रोहाना गांव निवासी देशराज मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कल सोमवार को सुबह करीब आठ बजे गांव के तीरथराज, शिव प्रसाद, पिण्टू, पंकज व संतोष दरवाजे पर आ धमके। साथ ही दीवार तोड़ने लगे। विरोध करने पर उसे लाठी व डण्डे से पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीरथराज समेत पांच के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच कर रही है।