Logo

गो-संरक्षण केन्द्र गोड़वा का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

सुलतानपुर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गो-संरक्षण केन्द्र गोड़वा, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय गोशाला संचालक सहित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर से जिलाधिकारी ने स्वयं फोन पर की वार्ता और निर्देश दिया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर मुझे अवगत करायें।   जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया कि गोशाला गोड़वा का स्वयं निरीक्षण कर संरक्षित गोवंशों के खान-पान, गर्मी को देखते हुए पीने के लिये पानी एवं छाॅव आदि पर नियमित रूप से ध्यान दिये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों का दैनिक निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाय।
Leave A Reply

Your email address will not be published.