ॐ शिवालय परिवार सिन्ध समाज का निःशुल्क सेवा शिविर
अयोध्या। ॐ शिवालय परिवार के द्वारा निशुल्क सेवा शिविर निरंतर आरंभ है। इसी मौके पर साई वसण शाह दरबार के संत कालीदास जे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मण्डल अयोध्या धाम द्वारा पूज्य वसण शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेवा कार्य शुरू किया गया । इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार के मुख्य महन्त गणेश राय ने सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया व सभी को साईजी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश अंदानी दिलीप बजाज राजेश मखेजा जय मन्ध्यान विकास आहुजा कैलाश साधवानी कान्हा राय टीकमदास बलदेव आडवाणी राजू रमानी प्रकाश रूपानी आयुष रूपानी व पार्षद बुद्धिपाल मौजूद रहे।