Logo

10 सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों का प्रदेश व्यापी कलम बन्द हड़ताल

अयोध्या ‌। पूरा बाजार विकास खण्ड- पूरा बाजार में मनरेगा योजना के सभी सम्वर्ग अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी,, लेखा सहायक,, तकनीकी सहायक,, कम्पूटर आपरेटर व ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी महोदया के माध्यम से  मुख्यमंत्री  को ज्ञापन सौंपा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभा के सम्बोधन में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार व एकाउंटेंट धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा सभी 10 मांगें पूरी नहीं होगी तब तक कलम बन्द हड़ताल जारी रहेगी। समस्त मनरेगा कर्मी सामूहिक रूप से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। तकनीकी सहायक रविशंकर त्रिपाठी व अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा इस भंयकर कोरोना काल में बिना किसी सुरक्षा किट व असुरक्षित भविष्य को लेकर बिना किसी सुरक्षा बीमा के तकनीकी सहायकों को 10 से 15 ग्राम पंचायतों की एमबी (मापन कार्य) काम करना पड़ता है। जेई का काम करने के बदले में अल्प मानदेय दिया जाता है।रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने कहा कि इस बिकराल कोरोना काल के संकट की घड़ी में अल्प मानदेय 6000 रूपए मासिक में ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवकों को मनरेगा
Leave A Reply

Your email address will not be published.