भूमि विवाद में मारपीट, कई घायल, 7 के खिलाफ रिपोर्ट
मऊआइमा (प्रयागराज) । जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार पीट हुई दोनों ओर से कई घायल हुए हैं । पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चक श्याम उर्फ पूरे हिंचा में जमीनी विवाद को लेकर मार पीट हुई एक पक्ष के शिवसागर पुत्र राम कुमार का आरोप है कि उसे घर के सामने रखा सामान तोड दिया गया तथा मारा पीटा गया । शिवसागर ने मऊआइमा थाने में दीपचन्द्र ,सदावृक्ष ,मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । जबकि दूसरे पक्ष के दीपचंद्र पुत्र मिठाई लाल का आरोप है कि उनके विपक्षी घर में घुस कर मारे पीटे । दीपचंद्र ने मऊआइमा थाने में शिवसागर ,संदीप कुमार ,सुधीर कुमार ,पूजा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है । पुलिस क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।