Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

कोरोना को लेकर निगरानी समिति की बैठक संपन्न

पटटी,प्रतापगढ़। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया गया है। पट्टी विकासखंड की ग्राम पंचायत सरायमधई में सोमवार को निगरानी समिति की हुई। बैठक में निर्णय लिया कि बाहर से गांवों में आने वाले प्रवासियों को जागरूक करने के साथ ही घरों पर क्वॉरेंटाइन करेंगे। इसके अलावां ग्रामीणों को कोरोना के बारे में समझाएंगे। ग्राम प्रधान परशुराम ओझा ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच प्रवासी मजदूरों की गांव में लगातार संख्या बढ़ रही है। एडीओ पंचायत राजू भारतीय ने कहा कि निगरानी समिति के माध्यम से गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जाएगा। संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार ने किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य देवी प्रसाद यादव, आशा कार्यकत्री पुष्पा दुबे, आंगनवाड़ी लता कुमारी, शशिबाला, कोटेदार बितना देवी, रोजगार सेवक को कुसुम पुष्पजीवी, शीतला प्रसाद तिवारी, राजशंकर मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.