सचिव के डर से पहननी पड़ी पीपी किट
स्टेशन पर कोरोना जांच कर रही मेडिकल टीम को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने पहनने का दिया निर्देश
अभी तक बिना जांच किट पहने ही करते रहे यात्रियों की जांच
प्रतापगढ़। रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच कर रही मेडिकल टीम को सोमवार को लोग पीपी किट पहना देख चैक गये। उनका चैकना भी लाजमी इसलिए था कि इसके पहले तक यही लोग बिना किट के ही यात्रियों की जांच किया करते थे। पता चला कि शासन से सचिव स्तर की टीम जांच को आई है। इसलिए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने पहनने को कहा है। इसे लोग पीपी किट का खेल भी कह रहें हैं। किट मिलने से स्टाफ के चेहरे पर सकून दिखाई दिया। पीपी किट पहनकर ही कोरोना की जांच होनी चाहिये। लेकिन रेलवे स्टेशन पर बिना किट पहने फौरी तौर पर जांच हो रही है। स्टाफ से पता चला की पीपी किट , ग्लब्स और जांच किट पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पाता है। पीपी किट की कुछ ज्यादा दिक्कत है। सोमवार को जब पीपी किट पहनकर जांच करते देखा गया तो लोग चैंक गये। पूछने लगे कि कोई वीआईपी आ रहा है क्या। स्टाफ ने जवाब दिया सचिव साहब जांच को निकले हैं इसलिए व्यवस्था दुरुस्त करनी पड़ी है। इस बारे में सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया।