हादसे में बैंक कैशियर गंभीर रूप से घायल
बाघराय,प्रतापगढ़। बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा भिटारा के कैशियर विवेक पांडेय उम्र 27 वर्ष ग्रामीण बैंक भिटारा में बैंक का काम निपटाने के बाद अपने निवास स्थान कुंडा जा रहे थे रास्ते में चामुंडा धाम गेट के पास एक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिर पड़े। गंभीर अवस्था में उन्हें आसपास के लोगों ने सीएचसी बाघराय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद इलाज हेतु यसआरयन प्रयागराज रेफर कर दिया।