Logo

आसमान में बादल छाने से गिरा तापमान, उमस बढ़ी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। आसमान में बादलो की धमाचैकड़ी जारी रहने से जहां तापमान में गिरावट हुई। वही उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। सुबह ही आसमान में बादलो का कब्जा रहा। इससे सूर्य के तेवर में नरमी देखने को मिली। हालांकि अब उमस भरी गर्मी परेशान करने लगी है। बताते चले कि उधर पखवारे भर से आसमान में बादलो की आवाजाही जारी है। इस बीच आंधी व तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। इससे लोगो को गर्मी से राहत मिली थी। उसी दौरान दो तीन दिन बूंदाबांदी भी हुई। यही कारण है कि वैशाख का महीना आधे से अधिक बीत चुका है मगर अभी लू का कहर बढ़ नहीं सका है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादलो का कब्जा रहा। साथ ही पुरवां हवाएं भी चलती रही। इससे सूर्य की किरणे अपना उग्र तेवर नहीं दिखा सकी। हालांकि अब उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। हवां चलना बंद होते ही लोग उमसभरी गर्मी से परेशान होने लगते है। तेज धूप न होने के कारण शहर के बाबागंज, भंगवा चुंगी, राजापाल टंकी, घण्टाघर, पंजाबी मार्केट आदि में लाकडाउन के बाद भी चहल पहल दिखाई पड़ी। इसके अलावा शहर में लोगो के आने जाने का क्रम बना रहा। चिकित्सको का कहना है कि यह मौसम सेहत के लिए मुफीद नहीं है। लापरवाही बरतने पर लोग तरह तरह के रोगो की चपेट में आ सकते है। बदलते मौसम में लापरवाही सेहत के लिए भारी पड़ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.