रंजिश में युवक को पीटा, दी धमकी
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव मनीपुर मनुहार में रंजिश के चलते कुछ लोगो ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में चार लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। मनीपुर मनुहार निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रंजिश के चलते विगत 14 मई को गांव के पन्नालाल, हिमांशु, सुजाता एवं राजकुमारी ने उसे लाठी व डण्डे से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पन्नालाल समेत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच कर रही है।