Logo

अक्षय तृतीया पर बटुकों का हुआ उपनयन, मनाई गई परशुराम जयंती

लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के डांडी गांव में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की जयंती सोशल डिस्टेसिंग के मानक के तहत मनाई गई। वहीं अक्षय तृतीया पर आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य मण्डप में दर्जन भर बटुकों का उपनयन संस्कार भी हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल तथा रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बतौर मुख्यअतिथि परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल ने भगवान परशुराम के अवतार को लोक कल्याणकारी ठहराया। विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भारतीय संस्कृति में उपनयन संस्कार को युवा पीढ़ी के लिए चरित्रबल की प्रेरणा ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश पाण्डेय व संचालन साहित्यकार अनूप त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी संजय शुक्ल ने आयोजन के ध्येय पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ जागरूकता का आहवान किया। आभार प्रदर्शन परशुराम सेना के महामंत्री अरूण उपाध्याय ने किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आचार्य शेषमणि शुक्ल के संयोजन में बटुकों का यज्ञोपवीत वैदिक परंपरा के तहत सम्पन्न हुआ। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, रोशन मिश्र, संतोष शुक्ल, राहुल शुक्ल, राजेन्द्र, पंकज, रोहित आदि रहे। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.