किशोरी के अपहरण को लेकर केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने किशोरी के अपहरण को लेकर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के बाबूतारा सगरा सुंदरपुर निवासी गुलफाम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह मई की आधी रात गांव के अरबाज, फारूख, सारूख तथा फैयाज व इटौरी की जुबैना उसकी सोलह वर्षीया बेटी खातिमा को साजिश कर भगा ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अरबाज समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने बीती बारह मई को रानीगंज अजगरा बाजार से अपहृता सेजल 17 के अपहरण को लेकर गुरूवार की रात केस दर्ज किया है। पीडिता की मां विमला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।