सादगी से मना ईद का त्यौहार, अलर्ट दिखा प्रशासनिक अमला
लालगंज, प्रतापगढ़। कोरोना महामारी को देखते हुए ईद का त्यौहार सादगी से मना दिखा। लोगों ने घर परिवार के साथ ही ईद की खुशियों को साझा किया। ईदगाहों में मौलानाओं ने नमाज अता फरमा कर लोगों की खुशिहाली के लिए दुआ की। वहीं एसडीएम राहुल यादव तथा सीओ जगमोहन ने इलाके में दौरा कर त्यौहार पर अमन व चैन की देखरेख करते रहे। इस बार ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया तथा फोन के जरिए लोगों को ईद की आपस मे मुबारकबाद सौंपी। हालांकि बाजारों मे सेंवई की दुकानों पर सुबह के वक्त चहल-पहल दिखी। अकीदतमंदो ने गांवों में लोगों को जकात भी देकर ईद के जश्न को चार चंाद लगाया। नगर की बाजार के अलावा अझारा, रामपुर बावली, रानीगंज कैथौला, राहाटीकर, सेमरा, कुम्भीआइमा, मसनी, पिंजरी, सांगीपुर, दीवानगंज, खानापटटी, खालसा सादात, सगरा सुंदरपुर, हण्डौर, डीहमेंहदी, तिलौरी आदि जगह लोगों के चेहरे पर ईद की खुशी नजर आयी। मस्जिदों तथा ईदगाहो पर पुलिस की भी सुबह से दोपहर बाद तक कड़ी निगरानी देखी गई। ईद का त्यौहार सकुशल बीत जाने से प्रशासनिक अमले में देर शाम राहत भी महसूस हुई दिखी।