Logo

हर्षोलास से मनाई ईद, घरों में हुई नामज

जौनपुर। जिले में  ईद हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनायी गयी। लोंगों ने घरों मेंनमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद देकर सेवई और अन्य प्रकार के बने पकवान का आनन्द लिया। चंद्र दर्शन के बाद शुक्रवार को पूरे मुल्क में ईद मनाई जा रही है, लेकिन ईद की नमाज न होने की वजह से ईद की रौनक फीकी पड़ गई है। इस्लाम में ईद की नमाज को सामूहिक रूप में खुले मैदान में पढ़ने का हुक्म है, लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से शाही ईदगाह कमेटी ने पहले ही ऐलान करवा दिया था कि ईदगाह में नमाज नहीं होगी जिसका आवाम ने पालन भी किया और लोगों ने ईद के बदले अपने घरों पर ही नफिल नमाज पढ़कर शुकराना अदा किया, हालांकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाही ईदगाह में साफ-सफाई व रंग रोगन का काम पूरा हो चुका था। सुरक्षा की दृष्टि से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन के उच्च अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे और ईद गाह के पास भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस मौके पर कमेटी के लोगों ने पहुंचकर आवाम का शुकराना अदा किया कि उन्होने शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन किया इसमें   सेक्रेटरी मो शोएब अच्छू,नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, हाजी इमरान ,अजीम जौनपुरी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.