अभिदेशक पत्रिका सरस्वती पुरस्कार से नवाजी गई
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने हिंदी के प्रख्यात विदान व देश विदेश में अपने जनपद को गौरवान्वित करने वाले डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी द्वारा संपादित “अभिदेशक” पत्रिका 2019 को “सरस्वती”पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुवे 75 हज़ार की धनराशि भी भेंट की गई है।जिसके अध्य्क्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है।यह पुरस्कार उ.प्र. हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्य्क्ष सदानंद प्रसाद गुप्त एवम निदेशक श्रीकांत मिश्र द्वारा दिया गया है। इस सम्मान से श्री द्विवेदी ने जनपद का ही नही अपितु पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है।सुल्तानपुर की जनता मॉरीशस, सिंगापुर, दुबई, वियतनाम आदि देशों में अपने हिंदी साहित्य का डंका बजाने वाले डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी के उज्वल भविष्य की कामना करती है।