Logo
ब्रेकिंग

सिन्धी समाज ॐ शिवालय परिवार ने शुरू की निःशुल्क सेवा

अयोध्या। कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में सिन्धी समाज ने ॐ शिवालय परिवार के तत्वावधान में जिला अस्पताल के सामने निःशुल्क सेवा कार्य प्रारंभ किया है जिसका शुभारंभ सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी  नाका के मुख्य महन्त रामदास के हाथों हुआ । इस अवसर पर पुजारी रामदास  ने कहा कि  ॐ शिवालय परिवार ने सदा ही मानव सेवा के लिये अग्रसर होकर कार्य किया और प्रभु के इच्छा अनुसार करता रहेगा । उन्होंने पूरे सिन्धी समाज को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।  ॐ शिवालय परिवार के मुख्य महन्त  गणेश राय ने कहा कि सिन्धी समाज के योगदान से शिवालय परिवार निरन्तर 10 से 6 बजे तक पानी की बोतल ,भोजन पैकेट , बिस्किट , फल ,मास्क व अन्य जरूरी सामानो  को इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को पहुचाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर संत महेश लाल , संत महेंद्र लाल , संत सुरेन्द्र दास , सिन्धी समाज के मुख्य मुखिया ओम अंदानी , भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी , पूर्व राज्यमंत्री अमृत राजपाल , असुदाराम बत्रा ,टीकम दास , द्वारका दास , गुंजन वालेशा ,कान्हा राय ,पंकज संगतानी ,प्रिंस , गोलू वर्यनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.