Logo

ईद के मुबारक मौके पर युवा समाजसेवी ने गरीबों दिया राशन किट

अयोध्या। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लागू किये गये लॉकडाउन के कारण परेशानहाल लोगों की मदद के लिये एक के बाद एक कई लोग सामने आए हैं , यथा सम्भव लोगों की मदद कर रहे हैं। अयोध्या जनपद में ऐसे ही एक युवा समाजसेवी ने जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों को राशन किट उपलब्ध करा रहे हैं ताकि उन्हें भूखे पेट न सोना पड़े। उनकी यह सेवा लगातार जारी है। आज ईद के मुबारक मौके पर युवा समाजसेवी लकी खान ने शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं जो भी जरूरतमंद है। उनको राशन किट देकर उनकी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेव ने पूरे देश में अपना आतंक फैला रखा है, जिसकी रोकथाम के लिये उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोग काफी परेशान है, उनकी इसी परेशानी को देखते हुये हम व हमारे कुछ सहयोगी उनकी मदद के लिये तत्पर हैं। इस दौरान समाजसेवी ने  प्रत्येक जरूरतमंदों को पहले सेनिटीज कर उन्हें मास्क लगाते हुए उन्हें राशन किट भेट किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद के आगे आये, इसके साथ साथ उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह बेवजह घरों से न निकलें , मास्क का उपयोग करें व सामाजिक दूरी बनाये रखें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.