Logo

समस्याओ के लेकर मुखर हुए माध्यमिक शिक्षक

जिलाधिकारी को सौपां छह सूत्रीय ज्ञापन

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षक संघ ने समस्याओ से आजिज होकर उसके निस्तारण के लिए कमर कस लिया है। साथ ही इस सम्बंध में आज जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौपा। साथ ही शिक्षा विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए समस्याओ के निस्तारण की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि डीआईओएस से कई बार मांग करने के बावजूद अभी तक 2018-19 की बोर्ड परीक्षा में कापी के मूल्यांकन के पैसे का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में शासन की मंशा के अनुरूप माध्यमिक शिक्षको ने काम किया। साथ ही कोरोना की चपेट में आने से कई शिक्षको की जान चली गई। इसके बावजूद उनके परिजनों को आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है। मार्च एवं अप्रैल माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य एवं शिक्षको के पेंशन एवं जीपीएस का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको को एक वर्ष से ज्यादा समय से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए समस्याओ के निस्तारण की मांग की गई है। इस दौरान जिलामंत्री प्रभात पांडेय, संरक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह, रामचन्द्र मिश्रा, प्रकाश सिंह, मो. खादिल, बृजेन्द्र तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.