Logo

शपथ ग्रहण से पूर्व ही प्रधानपति ने शुरू किया जेसीबी से अवैध खनन

ग्रामीणो के विरोध करने पर असलहा तानकर धमकाया

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। थाना महेशगंज अंतर्गत ग्राम सभा परियांवा में शपथ ग्रहण से पूर्व नवनिर्वाचित प्रधान के पति ने जेसीबी से अवैध खनन शुरू करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन का विरोा करने पर प्रधानपति ने असलहा तानकर धमकाया। इससे ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करके कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में परियावां के ग्रामीणो का आरोप है कि पंचायत चुनाव में संजीव यादव उर्फ सुरजीत पुत्र गंगाराम यादव की पत्नी प्रधान पद पर निर्वाचित हुई है। नवनिर्वाचित प्रधान ने अभी शपथ ग्रहण भी नहीं किया है। इसके बावजूद प्रधानपति ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी है। प्रधानपति द्वारा गांव के स्व. शीतलदीन की पैतृक जमीन में जेसीबी से अवैध खनन शुरू कर दिया गया है। जबकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जहां ग्रामीणों के रोजगार हेतु मनरेगा के तहत खुदाई में जेसीबी का प्रयोग निषिद्ध किया है। वही शपथ ग्र्रहण के पूर्व ही प्रधानपति द्वारा अवैध खनन शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया तो प्रधानपति ने असलहा तानकर ग्रामीणो को धमकी दी। इससे ग्रामीण भयभीत हो गए। इस तरह प्रधानपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशो के विपरीत अवैध खनन कराया जा रहा है। प्रधानपति से भयभीत ग्रामीण विरोधकरने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे है। इस सम्बंध में ग्रामीणो ने महेशगंज थाने में तहरीर देकर अवैध खनन रोके जाने की मांग की है। जिससे सर्वोच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशो का पालन हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.