Logo

अमरावती ग्रुप ने दस ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर दिया

जौनपुर। कोरोना काल मे अमरावती ग्रुप लखनऊ ने जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। ग्रुप ने कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 20 ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर विभिन्न अस्पतालों में देने का निर्णय लिया है। जिसमें 10 कनस्ट्रेटर जौनपुर जिले को  ग्रुप ने सौप दिया। अमरावती परिवार कोरोना के पहले लहर में जौनपुर जिला प्रशासन को 10 लाख की सहायता राशि दे चुका है। ग्रुप के डायरेक्टर द्वय रजनीकांत मिश्र और रवि प्रकाश पांडेय की पहल पर कोरोना की विभीषिका में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कनस्ट्रेटर देने का निर्णय लेने की सर्वत्र सराहना की जा रही है। ज्ञात हो कि अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर द्वय जौनपुर जिले के ही मूल निवासी है। अमरावती ग्रुप के स्थानीय जनसम्पर्क अधिकारी ईशान मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए उनके ग्रुप 20 कनस्ट्रेटर मरीजों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन को हस्तगत कर रहा है। जिसमे सबसे अधिक जौनपुर जिले को 10 ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर दिया जा रहा है। इसमें 3 कनस्ट्रेटर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए है, जबकि शेष 7 जौनपुर जिला चिकित्सालय के लिए दिया जा रहा है। इस कनस्ट्रेटर को बुधवार को जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार बर्मा को सौंप दिया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि जर्मनी मेड यह प्रत्येक आक्सीजन कनस्ट्रेटर 9 लीटर क्षमता का है। एक कनस्ट्रेटर से दो मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दिया जा सकता है। रिमोट कंट्रोल से संचालित अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह कनस्ट्रेटर 24 घण्टे अनवरत ऑक्सीजन सप्लाई करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.