Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन का प्रयास लाया रंग, जिला अस्पताल में लगेगा आक्सीजन प्लांट

सुलतानपुर। भारत व राज्य सरकारें देश में कोरोना वायरस की जंग को हराने के लिए हरसंभव प्रयास लगातार जारी रखते हुए दवा, आक्सीजन, डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के स्टाफ में इजाफा के साथ ही सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए रात-दिन काम कर रही है। जिसके नतीजे में जनपद के सरकारी अस्पताल में कोविड पाजिटिंव मरीजों के लिए आक्सीजन प्लांट अतिशीघ्र लगने जा रहा है। प्लांट लगने से आक्सीजन को लेकर मरीजों व उनके तीमारदारों में जो हायतौबा मची रहती हैं। उससे निजात मिल जाएगी। हालांकि आक्सीजन प्लांट के लिए जनप्रतिनिध व जिला प्रशासन के द्वारा किए गए प्रयास का ही परिणाम रहा कि जनपद में इतने बड़े प्लांट की योजना को अमली जामा का स्वरूप दिया गया। आक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में कबतक लगेगा, इस सवाल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एससी कौशल ने बताया कि अतिशीघ्र अस्पताल में प्लांट की स्थापना होगी। जो इमरजेंसी वार्ड से लेकर संदिग्ध कोविड आइसोलेशन वार्ड तक में मरीजों के लिए आक्सीजन सप्लाई करेगा। सीएमएस डाँ एससी कौशल ने बताया कि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लिए इंजीनियर के द्वारा प्लेटफार्म तैयार करने के लिए सर्वे किया जा चुका है। अस्पताल प्रशासन का पूरा सहयोग आक्सीजन प्लांट लगाने वाली टीम के साथ है।सीएमएस डाँ एससी कौशल ने बताया की एनएचआई की इंजीनियरों की अस्पताल का सर्वे करने के पश्चात इमरजेंसी के बगल में स्थान चयन कर लिया है, अब इंजीनियरों की टीम प्लेटफार्म तैयार करेगी, तत्पश्चात डीआरडीओ के अभियंताओं के द्वारा प्लांट लगाने का काम शुरू होगा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बहुत जल्द अस्पताल में आक्सीजन प्लांट तैयार होगा, जिससे मरीजों को होने वाली आक्सीजन की दिक्कत समाप्त हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.