Logo

ल्तानपुर जंक्शन पर सम्मानित हुए स्वच्छता दूत

सुलतानपुर I उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ( कोरोना वारियर्स) जो इस महामारी मे भी अपने साफई के काम को बखूबी कर रहे है। उनको यूनियन के शाखामंत्री पंकज दुबे के द्वारा सभी 25 कोरोना वारियर्स को मैडल पहना कर गुरुवार को समानित किया गया। सम्मानित करने वालो मे यूनियन के संरक्षक सुरेश तिवारी (मुन्ना तिवारी) उपाध्यक्ष रईश अहमद , राम लखन यादव , सहायक शाखा मंन्त्री के.के.सिंह युथ के शाखा अध्यक्ष मुकेश कुमार, युथ शाखा सहायक मंन्त्री रमेश कुमार, इंदरजीत , अभिषेक कुमार, महिला बिंग की अध्यक्ष मीरा यादव , रेहाना खान, तस्वीर अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.