Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव को कराया सेनेटाइज

जौनपुर। विकासखण्ड सुइथा कला स्थित पलिया गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राधा देवी ने गांव को सेनेटाइज कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया। प्रधान प्रतिनिधि के रूप में पंचम बिन्द द्वारा गांव की सभी बस्तियों को सेनेटाइज करवाया गया। कोरोना वायरस से  बचने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिससे जीतने के लिए घरों में रहना अति आवश्यक है।स्वच्छता,सावधानी और एकान्तवास से हीं हम इस वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। विशेष परिस्थिति में हीं घर से बाहर निकलें। मास्क लगाना, साबुन तथा साफ पानी से हाथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना,सोसल डिस्टेंस का पालन करना कोरोना वायरस से बचने का प्रमुख साधन है। 45 वर्ष से अधिक की उम्र वाले कोरोना से बचने के लिए अपना टीकाकरण जरूर कराएं।सावधानी और बचाव से हीं हम स्वयं और दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं,इसके लिए लोग लाक डाउन का पूरी निष्ठा और इमानदारी से पालन करें। स्वच्छता एवं सेनेटाइज कार्य में सफाई कर्मी ऊषा देवी मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.