Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

लॉकडाउन में खुली दुकान में देखकर भड़के एसडीएम

पट्टी,प्रतापगढ़ । गुरुवार को लॉकडाउन में पट्टी नगर का निरीक्षण करने निकले उप जिलाधिकारी पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह और तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एक्का दुक्की खुली दुकानों को देखकर वह भड़क उठे और फटकार लगाते हुए उन्हें सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया। दुकानदारों को चालान काटने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार सभी दुकानदारों को दुकान खोलने की इजाजत होगी नियम विरुद्ध काम करने पर कार्यवाही की जा सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.