ब्रेकिंग
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जुलूस निकाला
स्टीमर से श्रृंग्वेरपुर घाट की व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा गाजी मियां का नवरात्र मेला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का सोरांव में हुआ भव्य स्वागत
अतीक अहमद के दफ्तर से मिला हथियारों का जखीरा और नगदी
ससुराल से बेटी संग गायब हुई विवाहिता
पति से नाराज पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल एक रेफर
निर्विरोध चुने गए साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
गोशाई गंज अयोध्या । नगर के स्थानीय महादेवा घाट पर नगर के कुछ युवा सुबह 5 बजे पहुंचकर तमसा नदी की सफाई एवं पूरे मंदिर घाट पर झाड़ू लगाना इसके बाद योग गुरु राजन सोनी लोगों को योग सिखाते हैं इसके साथ ही बताते हैं कि योग सेहतमंद जीवन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। योगा आसन से शरीर में शक्ति, लचीलापन और आत्मविश्वास का निर्माण होता हैं। योग का नियमित अभ्यास करने से वज़न में कमी, तनाव से राहत, प्रतिरक्षा में सुधार और एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने में मदद प्राप्त हो सकती हैं। राजन सोनी बताते हैं कि योगा शुगर , कब्ज जैसी बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है। योग और ध्यान मन की शांति और बेहतर सेहत के लिए जरूरी माना जाता है। अक्सर लोग सोच बैठते हैं कि योग केवल शरीर को लचीला बनाने के लिए ही किया जाता है , लेकिन ऐसा नहीं है । योग के ढेरों आसन हैं, जिनके कई फायदे हैं. योग की सहायता से आप जीवन भर जवां और स्वस्थ बने रह सकते हैं। अक्सर लोग योग को एक धीमा माध्यम मान लेते हैं , लेकिन ऐसा है नहीं। योग आपको हेल्दी रहने में कई तरह से मदद कर सकता है। योग के बारे में बल्लू वरवाल ने बताया कि योग से मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है , मन शांत रहता हैं। योग शारीरिक और मानसिक रूप से वरदान है। योग से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है, भूख अच्छी लगती है, इतना ही नहीं पाचन भी सही रहता है। योगा केेे अंत में ठहाके लगा कर हसंना एक बेहतर एक्सरसाइज है। हंसने से हमारे फेफड़े एकदम से सक्रिय होते हैं। ऑक्सीजन ज्यादा मात्रा में शरीर के अंदर जाती है और शरीर के सारे अंग बेहतर काम करने लगे हैं। दिल, दिमाग और पेट के सभी अंग जब सही से काम करेंगे तो उनसे स्त्रावित होने वाले हार्र्मोंस में कोई गड़बड़ी नहीं होगी और हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। वह स्वयं सुबह को हास्य क्रियाएं करते हैं और इसका लाभ मिलता है।

"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।