Logo

कोरोना पांजिटिव से निगेटिव हुए मरीजों की हरकतों से स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष

सुलतानपुर। जिला अस्पताल में कोविड पाजिटिंव मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन ने 75 बेड़ का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर बेहतर इलाज का इंतजाम किया है। जिसके परिणाम में प्रतिदिन रिकवरिंग रेट से ही पता चल रहा है। आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर,स्टाफ नर्स, वार्डब्वाय तथा सफाई कर्मियों से जिस तरह से मरीज और उनके परिजनों के द्वारा अभद्रता और अपमानित किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय हैं। बताते चले कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आज उस समय अजीब स्थित पैदा हो गई जब डाक्टर ने पाजिटिव से निगेटिव हुए प्रदीप कुमार एवं संजय शर्मा को डिस्चार्ज कर दिया।डिस्चार्ज होते ही मरीज और उनके परिजनों ने वार्ड में ड्यूटी कर रहे स्टाफ से बदतमीजी शुरू कर दिया, ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने सीएमएस डाँ एससी कौशल को सूचना दिया, मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीएमएस डाँ एससी कौशल ने मरीजों को समझाया बावजूद इसके मरीज अभद्रता पर आमादा ही रहे। अंततः ठीक हुए मरीजों को पुलिस ने वार्ड से बाहर किया। सीएमएस डाक्टर एससी कौशल ने मरीज,उनके परिजनों तथा जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहाकि हम और हमारा पूरा स्टाफ मरीजों के बेहतर इलाज के लिए काम कर रहा है। लेकिन डाक्टर, महिला कर्मी, वार्डब्वाय तथा सफाई कर्मियों से अभद्रता ठीक नहीं है। सूत्रों की माने तो इसी कोरोना काल में सीएमएस के कई परिजन गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ एससी कौशल ने न तो छुट्टी मांगी और ना ही मुख्यालय छोडा़। रात-दिन एक करते हुए स्वयं तथा सीमित स्टाफ को लेकर लगातार मरीजों के लिए अपना शत-प्रतिशत लगा रखा है, परंतु बेवजह मरीजों और उनके तीमारदारों के द्वारा लगातार अपमानित किए जाने से पूरे स्टाफ में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। सीएमएस डाँ एससी कौशल ने मरीज और उनके परिजनों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहाकि बेवजह आक्सीजन लेने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, उन्होने कहाकि जो मरीज डिस्चार्ज किए जा रहे हैं उन्हें हम तभी छुट्टी दे रहे हैं जब वह ठीक हो चुके होते है। मरीजों को चाहिए कि आने वाले नये मरीजों के लिए बेड खाली करे। जिससे हम दूसरे मरीजों का उपचार कर सके। साथ ही आइसोलेशन वार्ड में खुद को जोखिम में डालकर दायित्व निभाने वाले डाक्टर तथा अन्य स्टाफ से शालीनता का बर्ताव करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.