Logo

27 मार्च से अब तक राजधानी में बड़े पैमाने में पत्रकारो ने जान गवाई

राजधानी में पत्रकारो और उनके परिवार वालो की मौत पर उपजा ने जताया शोक
रुदौली (अयोध्या)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान बहुत से पत्रकारों ने अपनी जान गवाई है यही नही पत्रकारों के परिजन भी इससे सुरक्षित नही रह सके।पिछले दिनों जो पत्रकार इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए उनमें राम नरेश त्रिपाठी  प्रमोद श्रीवास्तव  तविसी श्रीवास्तव व पीपी सिन्हा  प्रशांत सक्सेना पवन मिश्रा  राशिद मास्टर साहब  हिमांशु जोशी  सच्चिदानंद सच्चे   दुर्गा प्रसाद शुक्ला  मोहम्मद वसीम  रहमान युवा पत्रकार मो0 रफीक  अंकित शुक्ला  चंदन प्रताप सिंह  शालाउद्दीन शेख  मोहम्मद कलाम युवा पत्रकार शामिल हैं। इस दौरान पत्रकार के परिवार के सदस्यों ने भी जो जान गवाई हैं उनमें अंकित शुक्ला के साथ उनके पिता व ताऊ ने जान गवाई ।अंकित शुक्ला की माँ और पत्नी अभी भी ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रही , वरिष्ठ पत्रकार आलोक दीक्षित की माँ को कोरोना ने निगल लिया , वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की माँ भी कोरोना से जंग हार गई , वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर गोस्वामी की माँ व दामाद नही रहे , डॉ0 वरुण कुमार उपाध्याय , आकाश , पुनीत मोहन तीनो के पत्रकारो के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया , वेंटीलेटर न मिलने से जेके न्यूज चैनल के पत्रकार अली ने भी अपनी माँ को खो दिया , वरिष्ठ पत्रकार अतहर खान की माँ , मनोज की माँ व भाभी अब इस दुनिया मे नही रही , पत्रकार अथर्व रस्तोगी के चाचा , फूफा छोटी व बड़ी चाची भी नही रही , उमंग पांडेय की दादी भी कोरोना से जंग हार गई। पत्रकारों व उनके परिजनों की असमय हुई मृत्यु पर उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट , जगदम्बा श्रीवास्तव , डॉ0 मो0 शब्बीर , नितेश सिंह , आलम शेख , अम्ब्रेश यादव , अमरेश कुमार यादव  सतीश यादव , डा0 संतराम यादव , शिव शंकर वर्मा , विकास वीर यादव , अलीम कशिश , क़ाज़ी इबाद शकेब , रियाज़ अंसारी , अनिल कुमार मिश्र , प्रमोद शर्मा , रामजी गुप्ता , संतोष यादव , कार्तिक मौर्या आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.