Logo

लाकडाउन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व एसएसपी

जिलाधिकारी व एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी  अनुज झा व  प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अरविंद चतुर्वेदी द्वारा महिला अस्पाताल , मेडिकल हॉस्पिटल दर्शन नगर , डाभासेमर सीएससी के पास गांव का निरीक्षण किया गया व शहर क्षेत्र एवं घंटाघर चौक का भ्रमणकर लाकडाउन का अनुपालन कराये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही  करते हुए गाड़ियो मे लगे शीशे की  काली फिल्म भी उतरवायी गयी। आमजनमानस से अपील लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। खुद सुरक्षित रहे, प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.