Logo

निर्वाचित ग्राम प्रधान को रनर प्रत्याशी ने पीटा

मिल्कीपुर अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव में साथियों संग ग्रामीणों को मिठाई खिलाने निकले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य को मतगणना में तीसरे नंबर पर रहे रनर प्रत्याशी ने लाठियों से पीट दिया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। साथ ही थाने पहुंच आरोपी मनबढ़ युवक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेंधा से राजू कनौजिया ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं। वह बुधवार को निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार पांडे पुत्र त्रिवेणी प्रसाद पांडे एवं अपने भाई अर्जुन कुमार व पवन कुमार के साथ अपने ग्राम पंचायत के तेंधा कला में ग्रामीणों के घर मिठाई बांट रहे थे। इसी बीच मतगणना में तीसरे नंबर पर रहे प्रधान पद के रनर प्रत्याशी राम जग के घर के बगल स्थित खड़ंजा मार्ग से गुजरे। यह बात रनर प्रत्याशी को नागवार लगी और वह लाठी लेकर मिठाई बांटने जा रहे उपरोक्त लोगों के पास पहुंच गए। उन्होंने अभद्रता करते हुए निर्वाचित ग्राम प्रधान राजू कनौजिया सहित निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार पांडे, अर्जुन तथा पवन को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। निर्वाचित ग्राम प्रधान राजू कनौजिया आक्रोशित प्रत्याशी रहे राम जग से अनुनय विनय करते रहे। घटना के बाद पीटे गए ग्राम प्रधान ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी और समूचे घटनाक्रम की जानकारी कुमारगंज थानाध्यक्ष को भी दी। पीड़ित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने मामले में कार्यवाही हेतु थाने में तहरीर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.