Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

कृष्ण सुदामा के मिलन को देख भावुक हुए भक्त

सगरा सुन्दरपुर,प्रतापगढ़। डांडी के पूरे नगरहन मे आयोजित भागवत  कथा  भागवत व्यास अनिलेश जी महाराज जी ने कृष्ण सुदामा का भाव  पूर्ण वर्णन किया।   कार्यक्रम मे    कृष्ण सुदामा के भाव  पूर्ण झांकी मे सुदामा जी अपनी पत्नी के बार बार कहने पर वह अपने बाल सखा कृष्ण से मिलने जाते है और शक्ल सूरत देख कर द्वार पाल धक्का देकर मिलने नही देते,बहुत ही अनुनय विनय के बाद द्वार पाल  भगवान श्रीकृष्ण   को सुदामा के आने की खबर  देते है खबर पाकर  कृष्ण जी  सुदामा जी से मिलने नंगे पांव दौड़ आते है ये दृश्य देख भक्तों की आंखों मे आँसू आ जाते है  और अपने हाथ से सुदामा जी के पांव को पखार कर तीन मुट्ठी चावल खाकर सुदामा जी को त्रिलोक देने   का  भी भाव  पूर्ण झांकी को संजय शुक्ल कृष्ण और सौरभ त्रिपाठी ने  सुदामा के चरित्र को जीवन्त चित्रण किया ।  मुख्य यजमान पारस नाथ शुक्ल ने आरती उतारी ।इस मौके पर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.